जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला की अध्यक्षता में सघन मिशन इन्द्र धनुष अभियान के अन्तर्गत जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में सघन मिशन इंन्द्र धनुष अभियान का आयोजन जनपद में तीन चरणों में 07 से 12 अगस्त, 11 से 16 सितम्बर तथा 09 से 14 अक्टूबर 2023 तक किया जाएगा। उक्त तिथियों में टीकाकरण से वंचित 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों व गर्भवती माताओं को टीके लगाये जाएंगे तथा टीकाकरण से वंचित 0 से 5 वर्ष के बच्चों के सर्वे हेतु जनपद में तैनात स्वास्थ्य विभाग की आशा कार्यकत्रियों द्वारा माह जुलाई में घर-घर जाकर सर्वे किया जा चुका है।
इस अभियान के अर्न्तगत माह अगस्त में जनपद में लक्ष्य कुल 490 बच्चों एवं 124 गर्भवती माताओं का टीकाकरण किया जायेगा। जिस हेतु कुल 120 सत्रों का आयोजन किया जायेगा। माह के प्रत्येक बुधवार को समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों,उपकेन्द्रों व अन्य दिवसों को दूरस्थ गॉवों में टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया जायेगा।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया की उक्त अभियान के साथ ही यू विन पोर्टल पर समस्त लाभार्थियों का ऑनलाइन पंजीकरण किया जाएगा जिसमें सभी लाभार्थी अपना टीकाकरण का स्टेटस ई ऑनलाइन के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। इस संबंध में समस्त ब्लॉक के चिकित्सा कर्मियों को पूर्व में ही प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ०आरसीएस पंवार, प्रमुख अधीक्षक डॉ० बी०एस० रावत, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ० बीरेन्द्र पांगती, जिला सहायक प्रतिरक्षण अधिकारी, प्रीति गौड सेमवाल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, हरदेव राणा, जिला आई०ई०सी० मैनेजर अनिल बिष्ट, शरद जोशी, सीमा अग्रवाल, उत्तम प्रकाश उनियाल, मानेन्द्र नेगी एवं अर्तंविभागीय समन्वय समिति के सदस्य आदि उपस्थित रहे।