उतराखंड एसटीएफ अफवाह फैलाने और फर्जी खबर चलाने वालों पर करेगी सख्त से सख्त कार्रवाई
Uttarakhand STF will take strictest action against those spreading rumors and spreading fake news
देहरादून – उत्तराखंड एसटीएफ ने पोर्टल के जरिए भर्ती परीक्षा को लेकर अफवाह फैलाने वालों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसी भी मीडिया कर्मी द्वारा पोर्टल के माध्यम से फर्जी खबर चलाई गई तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी
आपको बता दे कि बीते दिनों सोशल मीडिया के माध्यम से कतिपय लोगों/ पोर्टल द्वारा पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में भी धांधली होने की बात फैलाई गई थी। इस मामले में एसटीएफ एस एसपी ने संबंधित को नोटिस जारी करते हुए इस संबंध में साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए तीन दिन का समय दिया हे अगर संबंधित व्यक्ति द्वारा पुलिस भर्ती परीक्षा में हुई गड़बड़ी की सूचना के संबंध में तीन दिवस के अंतराल में कोई भी साक्ष्य एसटीएफ के समक्ष प्रस्तुत नहीं किए जाते हैं या फर्जी साक्ष्य प्रस्तुत किए जाते हैं, तो उसके विरुद्ध एसटीएफ द्वारा अफवाह फैलाने के संबंध में कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।
साथ ही एसटीएफ एसएसपी ने आम जनमानस से अपील की है कि यदि किसी भी व्यक्ति के पास पुलिस भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी होने के कोई भी पुख्ता साक्ष्य है, तो वह एसटीएफ के समक्ष तीन दिवस के अंदर प्रस्तुत करें, इस संबंध में जांच उपरांत दोषियों के विरुद्ध कड़ी एवं निष्पक्ष कार्यवाही की जाएगी। फर्जी साक्ष्य प्रस्तुत करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
नोट- सभी मीडिया बंधुओं से पुनः अनुरोध है कि कृपया प्रमाणिक और आधिकारिक सूचना को ही प्रसारित करें और किसी प्रकार की अफवाह को प्रसारित न होने दें।।