Uttarakhand state cabinet meeting ends! Decision regarding disaster in Joshimath
उत्तराखंड राज्य कैबिनेट की बैठक समाप्त मुख्य सचिव ss संधू ने बताया की जोशीमठ में आपदा क़ो लेकर फैसले हुए हैं गहन विचार विमर्श हुआ।
लेखपाल की परीक्षा दोबारा कराने वालों क़ो नहीं देना पड़ेगा पेपर क़ो लेकर कोई भी पैसा, बस का किराया भी नहीं देना होगा।
अगली कैबिनेट बैठक में आएगा सख्त नकल क़ानून
नकल कराने वालों पर उम्र कैद तक की सजा और सारी संपत्ति जब्त की जाएगी
देश का सबसे सख्त क़ानून बनेगा
जोशीमठ क़ो लेकर फैसले
45 करोड़ क़ो सरकार ने अनुमोदित किया
अब 5 जगहों पर किए गए चिन्हित जहाँ पर लोगों क़ो विस्थापित किया जाएगा पीपलकोटि, ढाक
जोशीमठ आपदा वालों क़ो किराया सरकार ने 5 हजार करने का फैसला किया हैं पहले 4 हजार दें रहें थे।
राहत शिविरो में अधिकतम 950 रूपए ही लें सकता हैं खाने के लिए 450 रूपए प्रति व्यक्ति दिया जाएगा।
सिचाई और webkos टोह इरोजन रोकने का पहले जो काम करेगा उसे दें दिया जाएगा
1 सप्ताह के अंदर केंद्र से पैकेज की मांग का मसोदा होगा तैयार
मनरेगा की दर पर लोगों क़ो मदद दी जाएगी
15 हजार रूपए पशुओ के विस्थापन के लिए दिए जाएंगे वही आहार के लिए प्रति जानवर जो बड़े हैं उन्हें 80 रूपए और छोटो के लिए 45 रूपए दिए जाएंगे
बिजली और पानी के बिल 6 महीने के लिए माफ़
सहकारी विभाग से अगर पैसा लोन लिया हैं तो 1 साल किशत नहीं देनी होगी बाकी बेंको क़ो लेकर केंद्र से मांग की जाएगी।