जिला न्यायालय उत्तरकाशी में शासकीय अधिवक्ता अखलेश भट्ट व भाजपा नेता सामाजिक कार्यकर्ता अवधेश भट्ट के 75 वर्षीय पिता जगदीश प्रसाद भट्ट का अकस्मिक निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है।
बता दें कि, दिवंगत शिक्षा विभाग से सेवा निवृत थे। सेवा निवृति के बाद वे उत्तरकाशी में ही अपने परिवार के साथ रह रहे थे। अचानक वे बीमार होने के बाद जिला अस्पताल में भर्ती करवाया थे 18 ,दिसम्बर को उपचार के दौरान निधन हो गया था।
उनके निधन से न सिर्फ उनके परिवार बल्कि जिन जिन क्षेत्रों में शिक्षक रहे वे लोग भी शोकाकुल हैदिवंगत भट्ट के निधन पर उत्तरकाशी स्थित परिजनों को ढांढस बंधवाने का तांता लगा हुआ है। पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत, डोईला विधायक बृजभूषण गैरोला, वरिष्ठ भाजपा नेता सूरत राम नौटियाल, वरिष्ठ नेत्री स्वराज विद्वान, सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों ने उनके पैतृक स्थान पर आकर परिजनों को इस दुख की इस घड़ी में ढांढस बंधाया है।