अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्राओं ने पेपर लीक , भर्ती घोटाला मामले में जुलूस निकाल कर किया प्रदर्शन
उत्तराखंड राज्य की सरकारी नौकरियों में भ्रष्टाचार के मामले आ रहे हैं यह हजारों युवाओं के भविष्य से जुड़ा हुआ है , युवा सरकारी नौकरी पाने के लिए मेहनत कर रहे हैं लेकिन धनबल से अयोग्य अभ्यर्थी नौकरियां पा रहे है। जिसके चलते उत्तराखंड में UKSSSC व विधानसभा नियुक्तियों में गंभीर भ्रष्टाच घोटालें की शिकायतें पाई गई है।
तो वही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भ्रष्टाचार मुद्दे को लेकर की इसकी CBI जांच की मांग करी है। और आरोपियो के विरुद्ध जल्द से जल्द कठोरतम कानूनी कार्यवाही की भी मांग की है तो इसी संबंध में कलेक्ट्रेट परिसर में जिला अधिकारी के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया । छात्र संगठनों के कार्यकर्ताओं ने कहा कि पेपर लीक प्रकरण के प्रत्येक दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए जिससे भविष्य में कोई छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ न कर सके