उत्तराखंडदेहरादून

पुलिस एवं फायर यूनिटों की सतर्कता से टली बड़ी जन धन हानि…

Listen to this article

संवादाता : विनय उनियाल,

फायर स्टेशन मायापुर

पुलिस एवं फायर यूनिटों की सतर्कता से टली बड़ी जन धन हानि

मुस्तैद दमकल कर्मियों ने समय रहते पाया आग पर काबू

टीम ने 05 व्यक्तियों को सकुशल सुरक्षित बचाया

देहरादून : कोतवाली नगर हरिद्वार क्षेत्र के मोती बाजार ठंडा कुआं में दुकान में आग लगने की घटना पर शरदीय कावड़ मेला में फायर रेसक्यू टीम ने त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए आग पर पूर्ण तरीके से काबू पाया।

रात्रि करीब 22.30बजे घटी इस दुघर्टना में आग तेजी से ऊपरी मंजिल पर स्थित घर में फैल रही थी जिसमें 05 लोग मौजूद थे एवं दुकान के ठीक निकट सिखोला भवन धर्मशाला की ओर भी तेज़ी से फैल रही थी धर्मशाला में रात्रि प्रवास कर रहे कावड़ श्रद्धालु करीब 40 से 50 मौजूद थे। फायर कर्मियों द्वारा 3 घंटे की कड़ी मेहनत एवं अथक प्रयास से धुँए के भयंकर धूंए व आग की तेज लपटों का साहसिक रूप से सामना करते हुए दुकान की आग को पूर्णतः बुझाया तथा सभी लोगों को सुरक्षित रेसक्यू किया।

टीम में फायर यूनिट मायापुर, फायर यूनिट रुड़की व फायर यूनिट सिडकुल के कर्मी शामिल थे। रास्ता संकरी गली होने के कारण फायर टेंडर को घटनास्थल पर पहुंचने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा लेकिन तमाम मुसे पार पाकर टीम ने बहुत बड़ी दुर्घटना होने से टाली।

फायर यूनिट कर्मियों के अदम्य साहस तत्काल कार्रवाई एवं रिस्पांस टाइम की मोके पर मौजूद जनसमूह व्यापारियों ने खुले मन से प्रशंसा की।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!