उत्तराखंडहरिद्वार

हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई, आईएएस अंशुल सिंह के नेतृत्व में तीन अवैध कॉलोनियां ध्वस्त

Listen to this article

हरिद्वार, 4 अप्रैल 2025: हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण (HRDA) ने आईएएस अंशुल सिंह के नेतृत्व में अवैध कॉलोनियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए तीन अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया। यह अभियान क्षेत्र में अवैध निर्माणों और भू-माफियाओं के खिलाफ प्रशासन की सख्त नीति का हिस्सा है।

अवैध कॉलोनियों पर चला प्रशासन का बुलडोजर

HRDA की टीम ने जांच के दौरान पाया कि तीन अलग-अलग स्थानों पर बिना कानूनी मंजूरी के अवैध कॉलोनियां विकसित की जा रही थीं। इन कॉलोनियों में बिना अनुमति प्लॉटिंग कर बेचा जा रहा था, जिससे न केवल शहरी नियोजन प्रभावित हो रहा था, बल्कि जनता को भी ठगा जा रहा था। जैसे ही इस अवैध गतिविधि की जानकारी मिली, प्रशासन ने तेजी से कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाकर इन कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया

कड़ी सुरक्षा के बीच चला अभियान

कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी तैनात रहे, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। कुछ स्थानीय लोगों ने विरोध जताने की कोशिश की, लेकिन प्रशासन की सख्ती के चलते उन्हें पीछे हटना पड़ा

आईएएस अंशुल सिंह की चेतावनी

हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आईएएस अंशुल सिंह ने कहा कि अवैध निर्माण को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे कोई भी प्लॉट या मकान खरीदने से पहले उसकी वैधता की जांच जरूर करें, ताकि बाद में किसी कानूनी कार्रवाई की चपेट में न आएं।

अवैध निर्माणों पर प्रशासन की सख्त नजर

प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, और भविष्य में किसी भी अवैध निर्माण को नहीं बख्शा जाएगा। HRDA ने जनता को चेतावनी दी है कि अवैध रूप से प्लॉटिंग करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी

इस ताबड़तोड़ कार्रवाई से अवैध कॉलोनियां बसाने वालों में हड़कंप मच गया है, जबकि प्रशासन की इस सख्ती से आम जनता ने राहत की सांस ली है

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!