जिले में डेंगू मरीजों की संख्या 100 के पार पहुंच चुकी है। तो पिछले 24 घंटे में जिले में डेंगू के 13 नए मरीज सामने आए हैं।जिला वेक्टर जनित रोग अधिकारी सुभाष जोशी ने बताया कि चार महिलाओं और नौ पुरुषों में डेंगू की पुष्टि हुई हैं।बता दे की जनपद देहरादून में डेंगू के 104 मरीज सामने आ चुके हैं।
14 स्कूलों को नोटिस
डेंगू से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन का पालन न करने पर जिलाधिकारी सोनिका के निर्देश पर मुख्य शिक्षा अधिकारी ने शहर के 14 स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं।
आइए जानते है स्कूलों का नाम
– श्री गोवर्द्धन सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सुमननगर धर्मपुर
– द हेरिटेज स्कूल
– ब्राइटलैंड स्कूल
– वेल्हम गर्ल्स और वेल्हम ब्वॉयज डालनवाला
– द्रोणाज इंटरनेशल स्कूल म्यूनिसिपल रोड डालनवाला
– प्रधानाचार्य/प्रबंधक दून इंटरनेशनल स्कूल डालनवाला
– ब्रुकलिन स्कूल कर्जन रोड डालनवाला
– कारमन डे एंड रेजिडेंशियल स्कूल कर्जन रोड डालनवाला
– द दून गर्ल्स स्कूल डालनवाला
– द इंडियन कैंब्रिज स्कूल चंदर रोड डालनवाला
– ऑक्सफोर्ड स्कूल ऑफ एक्सीलेंस म्यूनिसिपल रोड डालनवाला
– समर वैली स्कूल तेग बहादुर रोड
– सेंट जोजफ एकेडमी