उत्तराखंड

बदरीनाथ हाईवे पर बड़ा हादसा! दो स्कूटी में जोरदार भिड़ंत! एक महिला की मौत

Listen to this article

Big accident on Badrinath Highway! Fierce collision between two scooties! death of a woman

नई टिहरी: बदरीनाथ हाईवे पर तीनधारा के पास उस वक्त बड़ा हादसा हो गया जब आमने-सामने से आ रही दो स्कूटी में जोरदार भिड़ंत हो गयी। दोनों स्कूटी में सवार एक महिला ने मौके पर दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जिस पर सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची।

रविवार को थाना देवप्रयाग के अंतर्गत एन एच 58 पर तीनधारा के पास दो स्कूटीयों की आपसी टक्कर हो गई, जिसमें कि स्कूटी सवार एक महिला छिटक कर पीछे से आ रहे ट्रक के नीचे आये के कारण मौके पर ही मृत्यु हो गई। मृतक महिला का नाम कांति देवी पति बचन सिह उम्र 45 वर्ष, निवासी हिंडोलाखाल है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!