उत्तरकाशी : बरसाली गांव में आराध्यनागराज देवता के झामण की प्राण प्रतिष्ठा , पांच दिवसीय नव निर्मित झामण की प्राण प्रतिष्ठा शुरू , सैकड़ों लोग पूजा/यज्ञ में हो रहे शामिल
उत्तरकाशी के बरसाली गांव में आराध्या कुलदेवता श्री इष्टदेव नागराज जी का नवनिर्मित शीश मुकुट (झामण) की आज से बरसाली नाकुरी गांव में झामण की प्राण प्रतिष्ठा का विधि विधान के साथ पूजा अर्चना चल रही है । यह प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पांच दिवसीय यज्ञ/ पूजा पाठ श्रावण मास श्री नागराज मंदिर नाकुरी में हो रहा है ।नागराजा की यात्रा प्रारंभ आज सुबह भटवाड़ी के लिए दोनों ग्राम सभा के समस्त लोग श्री इष्टदेव नागराज के साथ ढोल बाजों के साथ प्रस्थान किया गया वंही भटवाड़ी में श्री इष्टदेव नागराज का भव्य स्वागत किया गया ।
झामण निर्माण करने वाले कारीगर को आशीर्वाद दिया गया उसके बाद यात्रा गंगोरी में अस्सी गंगा और मां गंगा जी के संगम पर पवित्र स्नान कर नवनिर्मित शीश मुकुट (झामण) की पूजा अर्चना हवन यज्ञ किया गया ।
उसके बाद नागराज देव डोली पर नवनिर्मित शीश मुकुट (झामण) धारण किया गया । वापसी पहुंचने पर गांव वासियों और प्रति श्रद्धा , भक्ति, भाव रखनें वाले तमाम सभी ध्यानियोँ, पूफूलोग, भतीजियां, भांजियों और सभी भाई बंधू ग्राम वासियों व भक्तों ने श्रीइष्टदेव नागराज डोली के शीशमुकुट को देख कर सभी लोगों ने प्रश्न होकर इष्ट देव के जय जय कारों के साथ नारे लगाते हुए मंदिर में पहुंचे । उसके बाद प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
इस मौके पर कार्यक्रम में वर्णी में श्रेष्ठ यजमान श्रीमान ,लोकेंद्र सिंह बिष्ट ,प्रेम सिंह , राजेंद्र पाल सिंह , शमशेर सिंह, जयेंद्रपाल सिंह आदि ग्राम वासी सहयोग में उपस्थित है ।