Uncategorized

ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग को लेकर उत्तरकाशी कलक्ट्रेट में गरजें चंबा के ग्रामीण

12 मई को देहरादून घर से ठेकेदार संग गए थे इंजीनियर अमित चौहान को।।

Listen to this article
  1. ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग को लेकर उत्तरकाशी कलक्ट्रेट में गरजें चंबा के ग्रामीण ।।

12 मई को देहरादून घर से ठेकेदार संग गए थे इंजीनियर अमित चौहान को।।

एडीएम कार्यालय में किया प्रदर्शन, परिजनों ने चेताया कारवाई नहीं हुई तो राजमार्ग करेंगे जाम ।।

 

उत्तरकाशी 17, मई। छ दिनों से लापता एन एच के अवर अभियंता अमित चौहान के ग्रामीणों ने उत्तरकाशी कलक्ट्रेट में जमकर प्रदर्शन किया है। ग्रामीणों ने अपर जिलाधिकारी से मुलाकात कर ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग की है।
शुक्रवार को भारी संख्या में लापता अवर अभियंता अमित चौहान चंबा गांव के लोगों ने अप जिलाधिकारी
कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए जांच अधिकारी बदलने की भी मांग की है। इधर स्थिति को तनावपूर्ण देखते हुए मुख्य विकास अधिकारी जय किशन ने तत्काल कलेक्ट्रेट पहुंचकर पुलिस बल तैनात करवाया और स्थिति को नियंत्रित कर परिजनों को करवाई कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

वहीं उन्होंने एडीएम को सौंपे गये पत्र में कहा कि 12 मई को शाम करीब पांच बजे उनके देहरादून आवास पर उत्तरकाशी डुंडा निवासी राजदीप परमार ठेकेदार आये थे। वह उनके पति को अपने साथ यह कहकर ले गए कि एक घंटे बाद वापस आओ जाएंगे।शाम 7:45 बजे अंजना की अपने पति अमित चौहान से अंतिम बार टेलीफोन पर वार्ता हुई थी, उसके बाद से अमित का फोन बंद चल रहा है। 13 मई को अंजना ने ठेकेदार से टेलीफोन पर बात की।
ठेकेदार ने उन्हें बताया कि अमित को वे डुण्डा, उत्तरकाशी अपने साथ लेकर आए हैं। थोड़ी देर में फोन पर उनसे बात करा देंगे, लेकिन अंजना चौहान की अपने पति से कोई बात नहीं हो पाई है। अमित के पिता ने कोतवाली उत्तरकाशी में लापता होने की तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली है। ग्रामीणों ने आशंका जताई कि अमित के साथ कोई अनहोनी घटना न हो गई हो। उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाया है। उन्होंने ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई न होने पर गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्का जाम व आंदोलन की चेतावनी दी है।
बता दें कि इससे पूर्व देहरादून डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ
प्रतिनिधिमंडल प्रांतीय अध्यक्ष एसएस चौहान के नेतृत्व में बृहस्पतिवार को एडीजी एपी अंशुमन से मूलाकात कर मामले कारवाई कुछ मांग कर चुके हैं


उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी 2009 में लोनिवि के सहायक अभियंता आनंद प्रकाश उत्तरकाशी से लापता हुए थे, जिनका आज तक कोई पता नहीं चल पाया है। अमित उस वक्त उनके कनिष्ठ अभियंता थे।
कलेक्ट्रेट में अपर अभियंता की मां अल्का चौहान, पिता
राजेन्द्र सिंह चौहान,विक्रम सिंह पंवार, दिग्विजय सिंह पंवार, महावीर सिंह पंवार, रोहित सिंह पंवार,मंगल सिंह पंवार, रवीन्द्र सिंह पंवार,
उत्तरकाशी व्यापार मंडल अध्यक्ष रमेश चौहान, मनमोहन थलवाल, प्रेम सिंह पंवार, राजेन्द्र सिंह पंवार, सहित भारी संख्या में चंबा गांव सहित उत्तरकाशी से महिलाएं मौजूद थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!