- उत्तरकाशी यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग गुलदार का खौफ दिन पर दिन पर बढ़ती जा रही है कृष्णा गांव स्थित पेट्रोल पंप के करीब एक गुलदार ने चलती बाइक पर बाइक सवार पर हमला कर दिया ।
गनीमत रही कि बाइक सवार ने अपनी बाइक घायल होने के बावजूद भी रोकी नही वरना गुलदार फिर से युवक पर हमला कर दिया, युवक के पैर पर गुलदार के दांतो के निशान पड़ गए। बाइक सवार साथी ने आनन फानन में घायल युवक को सीएचसी बडकोट लेकर आया जहा प्राथमिक उपचार दिया गया ।पूरा मामला अपर यमुना वन प्रभाग बड़कोट के अंतर्गत आता है, कृष्णा गाव के पास गुलदार का आतंक पिछले एक माह से लगातार बना हुआ है और आए दिनों गुलदार बाइक सवारो पर हमला भी कर चुका है ।
लेकिन वन विभाग द्वारा गुलदार प्रभावित क्षेत्र में राहगीरों के लिए कोई सुरक्षात्मक व्यवस्था नही की हुई है रात के अंधेरे में बाइक सवारों का कृष्णा के पास से सवार होना खतरे से खाली नही है,अभी तक गुलदार इसी जगह में तीन लोगों को घायल कर चुका है, । आज देर शाम भी नगांणगाव निवासी घायल युवक लक्ष्मण चौहान अपने साथी अमित के साथ नौगांव से बडकोट की तरफ अपने घर आ ही रहा था कि कृष्णा के पास गुलदार ने हमला कर दिया गुलदार के हमले से अब बाइक सवारों में दहशत का माहौल भी बना हुआ है साथ ही वन महकमे की कार्यप्रणाली से बेहद गुस्से में है।