उत्तराखंडखेलपर्यटनयूथराजनीतिसामाजिक

मनेरा कबड्डी प्रतियोगिता में गौरव बने मैन ऑफ द मैच

Listen to this article

जनपद में नशे को दूर करने के लिए सौरभ फाउंडेशन ने मनेरा स्टेडियम युवाओं को  आयोजित प्रो कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है ।  प्रो कबड्डी खेल का मुख्य अतिथि पुलिस उप अधीक्षक अनुज कुमार उत्तरकाशी के संरक्षक सौरभ फाउंडेशन ,  बबीता बिष्ट क्रीड़ा अधिकारी उत्तरकाशी, मनीष राणा  जिला पंचायत सदस्य, सूरज रावत  माधव जोशी  चेयरमैन रेडक्रास सोसायटी उत्तरकाशी ने प्रो कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया।

फाउंडेशन द्वारा करवाए गए एक दिवसीय प्रो कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मैच नागराजा चिन्यालीसौड़ और हिमालयन ज्ञानसू टीम के बीच खेला गया जिसमें विजेता नागराजा चिन्यालीसौड़ की टीम रही । खेल में बेस्ट डिफेंडर , जतिन विजय सिंह ठाकुर और बेस्ट ऑलराउंडर- अर्जुन कुमार इसके अलावा मैन ऑफ द मैच , गौरव को दिया गया ।

इस दौरान फाइनल मैच के मुख्य अथिति  पूर्व जिला पंचायत सदस्य पवन नौटियाल के हाथों से वितरण किया गया ।खेल को संपन्न करने के लिए रेफ्री की भूमिका इंटरनेशनल प्लेयर आकाश सेमवाल और स्टेट प्लेयर पीयूष कोहली ने निभाई ।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संरक्षक सौरभ फाउंडेशन अन्नू उभान , सूरज रावत , सदस्य आयुष बिष्ट, अंकित राणा,प्रियांशु भट्ट, रोहित उनियाल अनुराग,हिमांशु, आयुष, अंशुमन, अभय रावत ,पीयूष बिष्ट, प्रफुल ,रोहित भट्ट , शिवाय पुरी आदि सहयोग दिया गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!