उत्तराखंडदेहरादून

श्री बद्रीनाथ धाम पहुँचकर मुख्य सचिव ने किया चारधाम यात्रा की तैयारियों का निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्थाएं परखीं

Listen to this article

श्री बद्रीनाथ धाम पहुँचकर मुख्य सचिव ने किया चारधाम यात्रा की तैयारियों का निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्थाएं परखीं

बद्रीनाथ: आगामी चारधाम यात्रा की तैयारियों और व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए मुख्य सचिव श्री आनन्द बर्द्धन महोदय ने शनिवार को श्री बद्रीनाथ धाम का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने यात्रा को सुचारू और सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से किए जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।

अपने इस महत्वपूर्ण दौरे के दौरान, मुख्य सचिव ने सबसे पहले श्री बद्रीनाथ धाम में निर्माणाधीन मास्टर प्लान के कार्यों का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्यों की गति और गुणवत्ता का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए, ताकि यात्रा शुरू होने से पहले सभी कार्य समय पर पूरे हो सकें।

यात्रा की सुरक्षा व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से सभी आवश्यक तैयरियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए व्यापक इंतज़ाम किए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यात्रा मार्ग पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की गई है। इसके साथ ही, अधिकारियों और पुलिस कर्मियों को नियमित रूप से पूरे यात्रा मार्ग की गहन चेकिंग करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो।

यातायात प्रबंधन को लेकर, एसपी पंवार ने बताया कि यात्रा अवधि के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को पूरी तरह से सुचारू बनाए रखने के लिए एक विस्तृत ट्रैफिक प्लान पहले से ही तैयार कर लिया गया है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि यात्रा मार्ग पर कहीं भी ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न न हो और यात्रियों की आवाजाही सरल बनी रहे।

मुख्य सचिव के इस निरीक्षण का उद्देश्य आगामी चारधाम यात्रा के लिए की जा रही तैयारियों को अंतिम रूप देना और सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करना था ताकि देश-विदेश से आने वाले तीर्थयात्री सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का अनुभव कर सकें।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!