उत्तराखण्ङ :प्रदेश में खाद्य पदार्थों के सैंपल फेल, 11 कारोबारियों पर दर्ज होगा कैस, जानिए पूरी खबर……
प्रदेश मे कुट्टू का आटा, घी, डोडा बर्फी, शहद समेत अन्य खाद्य पदार्थों के नमूने जांच में फेल मिले। तो मिलावट के कारण खाद्य पदार्थ गुणवत्ता के मानकों पर खरे नहीं उतरे हैं।मिलावट खोरी करने पर 11 कारोबारियों के लिए मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। और आयुक्त खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन राधिका झा ने कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
बता दे की खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने पूरे प्रदेश में खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया। जिसने खुला घी, कुट्टू का आटा, डोडा, बर्फी, काला चना, शहद, सेवई आदि में मिलावट पाई गई।
11 कारोबारियों में
अनमोल डेयरी खताड़ी रामनगर नैनीताल।
कक्कड़ एसोसिएशन सेवलाकलां देहरादून।
गौरियों एंटरप्राइजेज विवेक विहार हल्द्वानी।
मां गंगा जनरल स्टोर उत्तरकाशी।
कुमाऊं स्वीट एंड रेस्टोरेंट खटीमा।
आर्या एजेंसी आदर्श कालोनी ऊधमसिंह नगर।
बालाजी डिपार्टमेंटल स्टोर चैती चौराहा काशीपुर।
उत्कर्ष फूड गदरपुर।
जय श्री डिपार्टमेंटल स्टोर बागेश्वर।
कोरंगा जनरल स्टोर एंड रेस्टोरेंट गरुड़ बागेश्वर के खिलाफ न्यायालय में वाद दायर किया जाएगा।
आयुक्त खाद्य संरक्षा एवं औषिध प्रशासन राधिका झा ने अधिकारियों को मिलावट खोरी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के साथ ही लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि खाद्य पदार्थ खरीदने से पहले गुणवत्ता मानकों को अवश्य देखें।