26, अप्रैल। बीते सात वषों से यमुना नदी से बड़कोट तक प्रस्तावित पंपिंग योजना सर्वे से आगे न बढ़ने से जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने हैरानी जताई। शुक्रवार को जिला पंचायत अध्यक्ष श्री बिजल्वाण ने शासन -प्रशासन को अल्टीमेट दिया है कि यदि बड़कोट नगरपालिका क्षेत्र कि पेयजल पंपिंग योजना जल्द स्वीकृत नहीं मिली तो जन आंदोलन शुरू किया जायेगा।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि चार धाम का मुख्य पड़ाव एवं बढ़ती गर्मीयों में जिस प्रकार से कई वर्षों से पालिका परिषद बड़कोट में पानी की किल्लत से लोग जूझ रहे हैं। कमजोर नेतृत्व व सिस्टम की नाकामी दर्शाता है।
उन्होंने जनप्रतिनिधियों पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि नेता सिर्फ चमचागिरी और अपने धंधे चलाने के लिए नहीं चुने जाते हैं बल्कि जनता के ज्वलंत समस्याओं के लिए चुने जाते हैं । उन्होंने चिन्यालीसौड़ नगरपालिका का उदाहरण देते हुए बताया है कि चिन्यालीसौड में भी पेयजल की ऐसी समस्या थी जहां जिला योजना से पेयजल योजना स्वीकृत करवा कर बीते वर्षों में पूर्ण कर दी गई थी।