पानी की किल्लत से जूझ रहे पालिका क्षेत्र जोशियाडा हवामहल गली वासी।।जल संस्थान कार्यालय पहुंच कर दी चेतावनी पानी आपूर्ति जल्द बहाल नहीं की तो होगा आंदोलन।।
उत्तरकाशी 01, जून । भीषण गर्मी के दौरान नगरपालिका परिषद बाराहाट उत्तरकाशी के वार्ड नं0 09 जोशियाड़ा में हवामहल वाली गली में विगत 10 दिनों से पानी की किल्लत से उपभोक्ता परेशान हैं।
शनिवार को भारी संख्या में महिलाएं एवं पुरूष अधिशासी अभियंता जल संस्थान कार्यालय विकास भवन पहुंचे हैं।
इस दौरान नाराज़ लोगों ने जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को पत्र सौंप कर चेतावनी दी है कि यदि दो दिनों में पानी सुचारू रूप से नहीं दिया जाती है तो हम लोगो को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी जल संस्थान की होगी।
उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी मौखिक रूप से जल संस्थान को सूचना दी गई थी लेकिन पानी की आपूर्ति नहीं की गई।
इस दौरान जयेंद्र सिंह गुसाईं, प्रकाशी, किशोर सेमवाल, बुद्धि सिंह, माला देवी, मीना देवी, जगमोहन रावत, खेमराज सिंह राणा आदि मौजूद रहे हैं।