आजादी के अमृत महोत्सव पर गरीबों को मिला लाभ
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला मुख्यालय में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों की स्वास्थ्य जांच कर दवा वितरित की गई। वहीं इस मौके पर विभिन्न विभागों की ओर से स्टॉल लगाकर सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
राजकीय बालिका इंटर कालेज में आयोजित स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों को स्थानीय स्तर पर बेहतर चिकित्सा स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध हो इसके लिए स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। कहा कि इस दिशा में सरकार निरंतर प्रयासरत है l आमजनमानस को ऐसे अवसरों का लाभ उठाने की आवश्यकता है। शिविर में खुद गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने अपनी स्वास्थ्य की जाँच करवाई । सीएमओ केएस चौहान ने कहा कि स्वास्थ्य मेले में सरकार की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी लोगों को उपलब्घ कराई जा रही है। ताकि लोग उन योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सके। इस मौके पर भाजपा के प्रमुख डुंडा शैलेन्द्र सिंह कोहली, मीडिया प्रभारी विजयपाल मखलोगा, हरीश डंगवाल, भटवाड़ी ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत, जगमोहन रावत आदि उपस्थित रहे।