खबर का असर: चिन्यालीसौड़ में अवैध खनन पर डीएम के निर्देश पर कार्रवाई शुरू ।।
उत्तरकाशी 01,मई। चिन्यालीसौड़ टिहरी झील में आबंटित खनन पट्टे की आड़ में चल रहे खनन के खेल पर डीएम ने शिकंजा कसने के शक्त निर्देश दिए। डीएम डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट के निर्देश पर उप निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म खनन एवं चिन्यालीसौड़ तहसील दार , क्षेत्रीय पटवारी ने अवैध खनन माफिया पर कार्रवाई शुरू कर दिया है।
मंगलवार दोपहर बाद संयुक्त टीम चिन्यालीसौड़ पहुंची और जांच पड़ताल कर अवैध खनन पाया है। अब संयुक्त टीम जल्द जुर्माना की कार्रवाई करेंगे।
गौरतलब है कि आबंटित पट्टे के बजाय दूसरे स्थानों से जमकर खनन किया जा रहा हैं। इससे सरकार को करोड़ों रूपए के राजस्व का नूकसान होने की संभावना है। मामले में जिला अधिकारी डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया था कि अवैध खनन पर कठोर कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने बताया कि यदि विभाग के द्वारा किसी प्रकार कि लापरवाही की गई तो इसकी भी जांच की जायेगी। डीएम ने बताया कि अवैध खनन गंगा जी में हो या अन्य स्थानों हो किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगा ।