उत्तरकाशी: नगरपालिका के लड़ादी विकास भवन जोशियाडा वार्ड नम्बर नौ से निर्दलीय प्रत्याशी बन्दना नौटियाल इन दिनों अपने कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के साथ घर घर जाकर वोट मांग रहे हैं।निर्दलीय प्रत्याशी वंदना नौटियाल ने बताया कि मैंने जन सामाजिक कार्यों में अपनी अहम भूमिका निभाई है । संस्थाओं के माध्यम से महिलाओं के स्वरोजगार के क्षेत्र में कार्य कर महिलाओं की आजीविका को सुधारने का काम किया है। उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर नौ में जनता की मुख्य मांगे …
शिविर लाईन है जिससे मैं जनता के आशीर्वाद से पूरा करूंगी।
वहीं लंबे समय जोशियाड़ा में बरसात के दौरान जल भराव की स्थित पैदा होती है । वहीं जोशियाडा व्यापार मंडल में शोचालय व बारात घर नहीं जिससे गरीबों को शादी ब्याह संपन्न करने में भारी परेशानी होती है । उन्होंने कहा कि मुझे भरोसा है कि हर वर्ग और मोहल्ले से भरपूर समर्थन मिल रहा है । और यहां सीट निर्दलीय की झोली में जायेगी।
उन्होंने वार्ड में निवासरत मतदाताओं से अपील की है कि इस चुनाव में एक साधारण महिला के साहस और सेवा भावना को पहचानें। मुझे अपना समर्थन और आशीर्वाद दें, ताकि मैं आपके विश्वास को सार्थक बनाते हुए अपने वार्ड का विकास कर सकूं। आपका एक वोट बदलाव की दिशा में एक कदम है।
अगर आप चाहते हैं, अपने क्षेत्र ( वार्ड नंबर-9 लदाड़ी) का विकास तो अपने क्षेत्र से सबसे ईमानदार, कर्मठ, और होनहार निर्दलीय प्रत्याशी श्रीमती बन्दना नौटियाल चुनवा निशान केतली का अपना समर्थन देकर अधिक- से- अधिक मतों से विजय बनाएं ।