विश्व तंबाकू निषेध दिवस‘‘ पर विभिन्न संस्थानों ने चलाया जागरूकता अभियान।। उत्तरकाशी: तंबाकू निषेध पर दिलाई गई छात्र- छात्रों को शपथ।।
उत्तरकाशी 31, मई। जनपद के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में ‘‘विश्व तंबाकू निषेध दिवस‘ पर जागरूकता अभियान चलाया गया है। पीजी कॉलेज उत्तरकाशी में तंबाकू निषेध पर शपथ दिलाई गई है।
शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 बी0एस0 रावत के दिशा – निर्देशन में जनपद की समस्त चिकित्सा इकाईयों, काॅलेज एवं महाविद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस दौरान रामचंद्र उनियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, उत्तरकाशी के बीएड विभाग में ‘प्रशिक्षुओ को तंबाकू उद्योग के हस्तक्षेप से बचाव’ विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गयी। तंबाकू उत्पादों के नुकसान के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई है। भाषण प्रतियोगता में अंजलि उनियाल, अर्जुन सिंह, रवीश बिजल्वाण, शिवानी उनियाल, अंजलि, मनीषा, ज्योति एवं प्रतीक्षा उनियाल ने प्रतिभाग किया जिसमें प्रथम स्थान अर्जुन सिंह, द्वितीय स्थान अंजलि उनियाल एवं तृतीय स्थान प्रतीक्षा उनियाल ने प्राप्त किया।
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने भाषण के माध्यम से तंबाकू के उत्पादों, उनसे हो रहे विविध रोगों एवं सामाजिक-आर्थिक तंत्र पर पड़ रहे विपरीत प्रभाव एवं बचाव के संदर्भ में व्यापक चर्चा की। इस अवसर पर विषय विशेषज्ञ के रूप में जिला अस्पताल उत्तरकाशी से दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. अंजलि भट्ट एवं परामर्शदाता श्रीमती मीनाक्षी बुटोला ने तंबाकू से होने वाले मुख के रोगों तथा अन्य फेफड़े की बीमारी, हृदय रोग, कैंसर, किडनी, लीवर की जानकारी एवं बचाव के तरीकों से सभी को अवगत कराया।
इससे पूर्व महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. सविता गैरोला एवं बीएड विभागाध्यक्ष डॉ. डी. के. सिंह द्वारा महाविद्यालय एवं बीएड प्रशिक्षुओं को तंबाकू उपयोग न करने की शपथ दिलायी गयी। मंच का संचालन बीएड प्राध्यापक डॉ. रामधन नौटियाल द्वारा एवं निर्णायक की भूमिका डॉ. दीपक भंडारी एवं डॉ. सुषमा द्वारा निभायी गयी।
कार्यक्रम में सोनिया बिष्ट, पूनम नेगी, ममराज चौहान, गोपेश्वर भट्ट आदि उपस्थित रहे।
वहीं राजकीय पाॅलिटेक्निक, उत्तरकाशी में जिला स्तरीय टीम के द्वारा एवं ब्लाॅक स्तर पर संबन्धित ब्लाॅक स्तरीय चिकित्सा यूनिट के द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
बताया कि वर्तमान तक तम्बाकू कंपनियों के द्वारा अपने ग्राहकों का लक्ष्य पूर्ण करने हेतु और अधिक से अधिक मुनाफा अर्जित करने के उद्देश्य से स्कूली छात्र-छात्राओं को लुभाने का कार्य किया जा रहा है जिसमें दैनिक जीवन में आवश्यक सामाग्रियों की सप्लाई भी तम्बाकू कम्पनियों के द्वारा की जा रही है और कम उम्र के बच्चों को लक्षित किया जा रहा है।
राजकीय पाॅलिटेक्निक, उत्तरकाशी के कार्यक्रम का संचालन प्रो0 साधना परमार के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जिला चिकित्सालय के मानसिक रोग विशेषज्ञ डाॅ0 आशुतोष के द्वारा तम्बाकू उन्मूलन, नशा उन्मूलन एवं वर्तमान में विभिन्न प्रकार के मानसिक व्याधियों के बारे में विस्तार से चर्चा की एवं मानसिक रोग उपचार के लिए जागरूकता के संबन्ध में जानकारी दी।