बता दे की अल्मोड़ा के बाड़ेछीना क्षेत्र के सुपई गांव की रितिका सुप्याल का चयन उत्तराखंड सीनियर क्रिकेट टीम में हो गया है। यह बॉलिंग ऑलराउंडर रितिका उत्तराखंड सीनियर टीम में खेलने वाली विकासखंड की पहली क्रिकेटर हैं।
राजेंद्र सिंह सुप्याल की पुत्री रितिका सुप्याल ने 12वीं तक की पढ़ाई आर्मी स्कूल अल्मोड़ा से पूरी की। औरक इसके बाद पिछले तीन सालों से रितिका काशीपुर की हाईलैंडर क्रिकेट एकेडमी में कोचिंग ले रहीं हैं। वहां से रितिका का चयन बीसीसीआई की उत्तराखंड सीनियर क्रिकेट टीम में बतौर ऑलराउंडर हुआ है।
तो इस अवसर पर क्रिकेट कोच कमल भट्ट के नेतृत्व में स्थानीय खेल प्रेमियों ने मिठाई बांटकर खुशी जताई। कहा कि क्षेत्र की बेटी ने यह उपलब्धि हासिल कर क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। अल्मोड़ा के विधायक मनोज तिवारी, ब्लॉक प्रमुख खुशबू पांडे, ग्राम प्रधान बालम जड़ौत, पंकज पैनवाल, आशीष जड़ौत, गुड्डू सुप्याल, हेम तिवारी, प्रमोद भट्ट, खिलानंद भट्ट, संजू सिंह समेत कई खेलप्रेमी लोगों ने उन्हें बधाई दी।