उत्तराखंडशिक्षासामाजिकस्वास्थ्य

महिलाओं एवं बच्चों को संतुलित आहार हेतु प्रेरित किया

महिलाओं एवं बच्चों को संतुलित आहार हेतु प्रेरित किया

Listen to this article

विकासनगर के केदारवाला में राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम का आयोजन

 

पोषण युक्त भोजन से कुपोषण की रोकथाम पर बल

 

विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई

 

देहरादून : बाल विकास परियोजना विकासनगर के परिक्षेत्र बरोटीवाला के केदारवाला में आज मंगलवार को राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ज्येष्ठ प्रमुख श्री गुलफाम अली ने की। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित महिलाओं एवं बच्चों को संबोधित करते हुए स्थानीय फल, सब्जियों तथा मोटे अनाजों को दैनिक भोजन में सम्मिलित करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि संतुलित भोजन न केवल स्वास्थ्य को सुरक्षित रखता है बल्कि परिवार की पोषण संबंधी आवश्यकताओं को भी पूरा करता है।

 

इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी सुश्री सुषमा रावत ने प्रतिभागियों को प्रतिदिन की भोजन थाली में अनाज, दालें, फल, सब्जियां, दूध और दही को शामिल करने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि पोषण युक्त भोजन से बच्चे कुपोषण से बचते हैं और परिवार का प्रत्येक सदस्य स्वस्थ रहता है।

 

कार्यक्रम में सुपरवाइजर ब्राह्मी तोमर द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी विस्तार से दी गई। उन्होंने महिलाओं को जागरूक करते हुए विभाग की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।

 

आयोजन में वार्ड सदस्य, समाजसेवी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाएँ भी उपस्थित रहीं। सभी ने एक स्वर में कहा कि ऐसे कार्यक्रम ग्रामीण समाज में पोषण जागरूकता को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और स्वस्थ परिवार, स्वस्थ समाज की दिशा में सार्थक कदम हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!