गंगोत्री हिमालय में माउंट थेलू पर पर्वतारोही दल सफल आरोहण कर वापस लौट आया है। एनसीसी महानिदेशालय दिल्ली की ओर से माउंटेनियरिंग एक्सपीडिशन माउन्ट थेलू के लिए निकले पर्वतारोही दल ने 48 घंटे के भीतर शिखर पर चढ़कर कीर्तिमान रचा है।
कर्नल अमित बिष्ट सेना मेडल के कुशल नेतृत्व में एन सी सी के 24 कैडेट्स 5 आफिसर एवं 18 स्थाई सदस्यों की टीम मांउट थेलू साहसिक अभियान सफलता पूर्वक पूर्ण कर 21 सितम्बर को सकुशल दिल्ली लौटीं।
महानिदेशक राष्ट्रीय कैडेट कोर लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीर पाल सिंग अतिविशिष्ट सेवा मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल ने 21 अगस्त को फ़्लैग देकर इस अभियान की शुरुआत की थी। खराब मौसम, कठिन भौगोलिक परिस्थिति और विभिन्न प्रकार की चुनौतियों के बावजूद 16 एवं 17 सितम्बर 2023 को 16 कैडेट्स ,03 आफिसर्स,01 जी सी आई, 02 जे सी ओ , 08 एन सी ओ ने मांउट थेलू (6002 मीटर )पर सफलता पूर्वक झंडा फहराया। और भारत माता नारे साथ सफल आरोहण किया गया । 13 लड़कियों और 13 लड़कों का चयन माउंट थेलू साहसिक अभियान के लिए हुआ था। तत्पश्चात सभी कैडेट्स को नेहरू माउंटेनियरिंग इंस्टीट्यूट उत्तरकाशी में 10 दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। उत्तराखंड ले. कर्नल मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि माउंट थेलू एक्सपीडिशन में सेना अधिकारी, जूनियर कमिशन अधिकारी, नान कमिशन अधिकारी, एनसीसी बालिका प्रशिक्षु तथा कैडैट्स शामिल रहे । अभियान में उत्तराखण्ड के पांच एनसीसी कैडेट राहुल नेगी, यूओ मयंक काला, एसयूओ अमित कुमार, एसयूओ खुशी देवी, कैडेट कंचन भी शामिल थे।
इससे पूर्व पर्वतारोही दल के सदस्यों ने एनआईएम उत्तरकाशी में इस एक्सपीडिशन को सफल बनाने के लिए माउंटेनियरिंग कोर्स पूरा किया था। इसके बाद 6002 मीटर की ऊंचाई पर स्थित पर्वत पर दल ने 16-17 सितम्बर को मौसम की दुश्वारियों का सामना करते हुए महज 48 घंटे के भीतर पर्वत चोटी का सफल आरोहण किया। अभियान दल के सफल आरोहण पर अपर महानिदेशक, एनसीसी निदेशालय मेजर जनरल पीएस दहिया सभी सदस्यों को बधाई दी।