सीएम धामी ने पुरोला में किया रोड़ शो, मोदी जी को तीसरी बार पीएम बनाने की अपील।
उत्तरकाशी। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टिहरी लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी माला राज्यालक्ष्मी शाह के लिये वोट मांगने पुरोला पहुंचे।
इस दौरान सीएम धामी ने पुरोला मुख्य बाजार में एक विशाल रोड़ शो किया। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पुरोला में भारी जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि सैकड़ों वर्षों से भगवान श्री राम का मंदिर नहीं बन पाया आज मोदी जी ने विशाल मंदिर का निर्माण करवा दिया। वहीं जम्मू कश्मीर में धारा 370 जैसे धारा को हटा दिया ये सब आप लोगों के वोट की तागत थी जिसे मोदी जी ने करके दिखाया।
उन्होंने राज्य और केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए और तीसरी बार मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने की अपील की। हालांकि जनसभा के दौरान पार्टी प्रत्याशी साथ में नहीं पहुंची।
कार्यक्रम के दौरान मंच पर भाजपा जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र राणा, विधायक दुर्गेश्वर लाल, राज्य मंत्री बागवानी राजकुमार, पूर्व विधायक केदार सिंह रावत, पूर्व विधायक मालचंद, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम डोभाल ,रमेश चौहान,विधानसभा प्रभारी लोकेंद्र सिंह विष्ट, पूर्व अनुसूचित जाति आयोग सदस्य डा. स्वराज विद्वान, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण सिंह चौहान, मोरी प्रमुख बचन पंवार,पूर्व प्रमुख सुलोचना गौड़, जिला महामंत्री पवन नौटियाल , राजेश भंडारी ,अमित चंद शाह, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।