उत्तरकाशी टिहरी लोक सभा चुनाव माला राज्य लक्ष्मी शाह के लिए समर्थन जुटाने सीमांत विकास खण्ड भटवाड़ी पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ,एक ही नारा ,,, अबकी बार चार सौ पार” पर हम विजय प्राप्त करेंगे ।
प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का प्रणाम संदेश के रुप में दिया सीमांत क्षेत्र के वासियों को पहली बार पांचगांव के नटीन हेलीपैड पर उतरा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का हेलीकाप्टर ग्रामीण महिलाओं की खुशी का नहीं रहा ठीकाना दयारा बुग्याल में लगें पर्यटन गांव रैथल में हुआ स्थानीय पुष्प बुरांश की मालाओं से स्वागत किया गया।
भटवाड़ी मुख्य बाजार से रोड़ शो कर रैली निकाली गई और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भाष्करेश्वर मन्दिर भटवाड़ी में जाकर पुजारी महादेव नौटियाल से पुजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया और कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर वहां उपस्थित जनता को सिर झुकाकर प्रणाम किया।
मंच कार्यक्रम में जिला महामंत्री नागेन्द्र चौहान के द्वारा मंच संचालन किया गया और वक्ता के रुप में जिलाध्यक्ष सतेन्द्र राणा, पूर्व चारधाम उपाध्यक्ष सुरतराम नौटियाल व स्थानीय विधायक सुरेश चौहान के द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा उत्तराखंड राज्य में हुएं कार्यों की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया और टिहरी लोकसभा चुनाव में भटवाड़ी ब्लॉक से माला राज्य लक्ष्मी शाह को पूर्ण समर्थन की बात कही और उसके बाद माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा कहा गया कि कल जनसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ था और आज आपके बीच हूं और मुझे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा संदेश वाहक के रूप में आपके लिए एक संदेश प्रधानमंत्री का देना है उन्होंने कहा है की सीमाएं ब्लॉक भटवाड़ी के देवतुल्य जनमानस को मेरा प्रणाम जरूर कहना जिससें सुन लोगों में विशेष ऊर्जा दिखी ।
मुख्यमंत्री के द्वारा अपने सम्बोधन में कहां गया की जब से उत्तराखंड बना है पहली बार उत्तराखंड वासियों ने भाजपा पर विश्वास कर लगातार सरकार बनाई है और निश्चित में जिस कार्य हेतु आपके बीच में आया हूं निश्चित रूप से आपके अन्दर जो उत्साह दिख रहा है निश्चित टिहरी लोकसभा सीट से माला राज्य लक्ष्मी शाह को आपका प्यार मिलेगा और इस एतिहासिक वोटों से हम टिहरी सीट पर विजय प्राप्त करेंगे और इस जो नारा दिया गया है कि “अबकी बार चार सौ पार” पर हम विजय प्राप्त करेंगे । उनके द्वारा कहां गया की यह क्षेत्र पर्यटन की दृष्टि से निश्चित आगे बढ़ेगा । इस दौरान प्रमुख विनीता रावत, ज्येष्ठ प्रमुख मनोज रावत, कनिष्ठ प्रमुख मनोज पंवार,चुनाव प्रभारी जगत सिंह चौहान, चुनाव प्रभारी पुरोला लोकेंद्र सिंह बिष्ट ,पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण,शान्ति गोपाल रावत, मण्डल अध्यक्ष जितेंद्र राणा, प्रधान संगठन जिलाध्यक्ष प्रताप रावत,ग्राम प्रधान भटवाड़ी संतोष नौटियाल, ग्राम प्रधान रैथल शुशीला राणा, ग्राम प्रधान क्यार्क सुनीता रावत, ग्राम प्रधान बन्द्राणी अनीता विश्वकर्मा, ग्राम प्रधान पाही प्रीतम रावत, ग्राम प्रधान गोरशाली नवीन राणा, क्षेत्र पंचायत सदस्य भटवाड़ी अनुराधा रतूड़ी,
पूर्व प्रमुख चन्दन पंवार , पूर्व ग्राम प्रधान बन्द्राणी सुदर्शन चौहान जगमोहन रावत ,
पूर्व जिलाध्यक्ष सहकारिता विक्रम सिंह रावत,
पूर्व जिलाध्यक्ष सत्ये सिंह राणा,
बुद्धि पंवार ,विजय बहादुर सिंह रावत,
टिहरी चुनाव संयोजक रामसुंदर नौटियाल ,पवन नौटियाल, गजेंद्र बिष्ट , मंडल अध्यक्ष गाजणा गजेंद्र पोखरियाल ,जगेन्द्र थनवाण, पदम रावत,मनोजेन्द्र रावत , विनोद रावत सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहें।