अब हमारे दिन भी भवरेंगे
हरदेव पंवार
उत्तरकाशी – राजस्थान सरकार द्वारा कार्मिकों की पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा से उत्तराखण्ड के कर्मचारियों में भी खुशी की लहर। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर
लगातार संघर्ष कर रहे कर्मचारी आज राजस्थान सरकार के द्वारा अपने राज्य में पुरानी पेंशन बहाली करने के बाद उत्तराखंड राज्य में लगातार संघर्ष कर रहे कर्मचारी इसको लेकर खुशी तो मना रहे हैं लेकिन उम्मीद है कि उत्तराखंड में भी यह शासनादेश जारी हो लेकिन अभी उत्तराखंड में चुनाव चल रहे हैं तो देखना यह होगा कि यह सपना कर्मचारियों का साकार होता है कि नहीं सभी कर्मचारी इसको लेकर लामबंद हैं आज उत्तरकाशी जनपद में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर विकास भवन उत्तरकाशी में कार्मिकों द्वारा बैठक कर खुशी का इजहार व्यक्त किया समय से आंदोलनरत रहे कर्मचारियों ने कहा कि राजस्थान सरकार ने अपने कर्मचारियों को शेयर बाजार की अनिश्चितता के खतरे से सुरक्षित करने की दिशा में सबसे पहले कदम उठाया है! जिसके लिए देश के तमाम कर्मचारी शिक्षक संगठन द्वारा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के आभार व्यक्त किया है
पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन NMOps के जिला अध्यक्ष श्री जय प्रकाश बिजल्वाण ने के कहा कि केंद्र एवं अन्य राज्य सरकारों को भी बिना समय गावएं शीघ्र पुरानी पेंशन बहाल करनी चाहिए! कर्मचारियों ने विकास भवन में मिष्ठान वितरण कर खुशी जताई एस अवसर पर NMOps के मुख्य संरक्षक गोपाल राणा, अजय रावत, जयबीर सिंह चौहान, डॉ पूजा उनियाल, राजबीर रांगर अजय बधानी, श्रीमती पूनम, शसरिका परमार, अखिलेश जागुरी, संदीप राणा, अनूप जोशी, श्री आदि उपस्थित रहे।