Uncategorized
उत्तरकाशी जिला पंचायत का भूत अभी तक नही गया है आगे क्या होता है इस भूत का कोई पता नही
उत्तरकाशी जनपद के जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक विजलवान की मुश्किलें अभी तक कम नही हुई है आपको विगत है कि उत्तरकाशी जिला पंचायत में हुई धंधली को लेकर उच्च न्यायालय ने जो रिपोर्ट दी उसको लेकर आज तक असमंजस बना हुआ है आज उच्च न्यायलय ओर प्रशानिक अधिकारियों ने एसआईटी जांच के आदेश जारी कर दिए है अब पता चलेगा कि सही में जिला पंचायत के कार्यों में गड़बड़ी हुई है कि नही अगर होगी तो जिला पंचायत अध्यक्ष का क्या होगा जो अभी कांग्रेस पार्टी है यमुनोत्री विधानसभा से प्रत्याशी है अब देखना हो कि क्या होता है अगर जांच सही हुई तो अध्यक्ष महोदय को अपने पद से गए तो है इर साथ मे अपनी दावेदारी को नुकसान पहुचा सकते है