अल्मोड़ा और बागेश्वर जिले में उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन यूकेपीएससी की ओर से आयोजित पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हो गई है। दोनों जिलों में कुल 1492 अभ्यर्थियों परीक्षा से गैरहाजिर रहे।
रविवार सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक आयोजित परीक्षा में अल्मोड़ा जिले के 39 परीक्षा केंद्रों में 8200 अभ्यर्थी शामिल हुए। बागेश्वर के 18 केंद्रों में 4680 अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा दी। अल्मोड़ा जिले में कुल 9186 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। 8200 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी जबकि 986 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। नोडल अधिकारी और एडीएम सीएस मर्तोलिया ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हो गई है।
परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू की थी और पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। परीक्षा ड्यूटी में सीओ दो, एसएचओ दो, टीआई, टीएसआई दो, कांस्टेबल 78, महिला कांस्टेबल 39, ट्रैफिक कांस्टेबल 15, तीन फायर टेंडर ड्यूटी में तैनात किए गए थे।ष
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से हुई पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों में उत्साह दिखाई दिया। परीक्षार्थियों ने बताया कि गणित और अन्य सवाल ठीक थे लेकिन सामान्य ज्ञान के सवालों ने उलझन पैदा की। कई अभ्यर्थियों ने बताया कि जीके ने परीक्षा में अंकों का गणित भी बिगाड़ दिया