सीएम खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के लिए पंजीकरण प्रारम्भ
उत्तरकाशी : जिला क्रीड़ाधिकारी, उत्तरकाशी बबीता बिष्ट ने मुख्यमंत्री उदीयमान उन्नयन योजना के पंजीकरण करवाने का आव्हान किया है।
उन्होंने कहा कि इस के लिए 15 मार्च से पंजीकरण प्रारम्भ हो चुका जिसकी अंतिम तिथि 31 मार्च, 2025 तक रखी गई है। श्रीमती बबीता बिष्ट ने कहा कि khelouk.in पोर्टल पर निश्चित तिथि तक पंजीकरण करवाने की अपील की है। बता दें कि इस योजना का लाभ
अन्तर्गत खिलाड़ियों को प्रतिवर्ष बैट्री टेस्ट एवं उसकी दक्षता की योग्यता के आधार पर 08 वर्ष से 14 वर्ष तक की आयु के प्रति जनपद 150-150 बालक-बालिकाओं को रू0 1500 प्रतिमाह एवं मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत खिलाड़ियों को रू0 2000 प्रतिमाह छात्रवृति तथा खेल उपकरण के लिए रू0 10000 दिये जाने पंजीकरण की प्रक्रिया प्रारम्भ की है।