उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने एलटी भर्ती के दिव्यांग उम्मीदवारों का 9जनवरी से होने वाला डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन पर रोक लगा दी है।
आयोग के सचिव एसएस रावत की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, एलटी भर्ती के तहत हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, विज्ञान, सामान्य, कला, व्यायाम, गृह विज्ञान, वाणिज्य, संगीत, उर्दू, पंजाबी, बंगाली विषय की लिखित परीक्षा आठ अगस्त 2021 को हुई थी। 31 दिसंबर 2021 को आयोग ने रिजल्ट जारी किया था।
तो अब दिव्यांग उम्मीदवारों के डॉक्यूमेंट के वेरिफिकेशन पर रोक लगा दी गई है। इनके लिए आयोग अलग से शेड्यूल जारी करेगा। बाकी सभी उम्मीदवारों के लिए निर्धारित9 जनवरी से शेड्यूल के मुताबिक डॉक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन होगा।
अगर कोई उम्मीदवार किसी गंभीर कारणवश निर्धारित तिथि में उपस्थित नहीं हो पाएगा तो उसे वाजिब कारण का प्रमाण देते हुए तिथि के 7 दिन के भीतर वेरिफिकेशन में शामिल होने का मौका मिलेगा। आयोग इसके बाद किसी को भी मौका नहीं देगा।