आज मंगलोर भ्रमण से वापस लौटते समय हरिद्वार के एसएसपी अजय सिंह अचानक एक स्कूल बस में चढ गये,जंहा उन्होने बच्चो के साथ समय वयतीत किया और बाल दिवस कि शुभकामनाये दी।
और बच्चो को उन्होने चॉकलेट वितरित किये तो बच्चे भी एसएसपी को अपने बीच देख काफी खुश नजर आये,तो एसएसपी ने बच्चो से सवाल- जवाब भी किए और सही जवाब देने वालो छात्रो के 2-2 चॉकलेट दिए।और बच्चो के उज्वल भविष्य की कामना की।