उत्तराखंड

मसूरी मॉल रोड के डामरीकरण के कार्य ने पकड़ी रफ्तार दिन रात कार्य को अंजाम दे रहें अधिकारी

Listen to this article

मसूरी: पहाड़ो की रानी मसूरी में पिछले कई दिनों से मौसम खराब चल रहा था। जिसके कारण यहाँ मुसलाधार बारिश हो रही थी वहीं यहां शासन प्रशासन द्वारा मसूरी के मॉल रोड का डामरीकरण व सौंदर्यीकरण का कार्य चल रहा है जिसमें तरह  की परेशानियों का सामना लोकनिर्माण विभाग को करना पड़ रहा था।

लोकनिर्माण विभाग ने यह कार्य 15 अप्रैल तक पूरा करना है।  जब ये काम शुरू हुआ तो लग रहा था कि विभाग समय से पहले ही कार्य पूरा कर देगा लेकिन विभाग को क्या मालूम था कि जब जमीन को खोदा जाएगा तो कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

इस कार्य मे सबसे ज्यादा दिक्कते जल निगम से उतपन्न हुई क्योंकि जब जल निगम ने यमुना पेयजल योजना के तहत मॉल रोड को खोदा गया उस वक्त कार्य गुण वक्ता हीन किया गया ये हमारी टीम को जब पता चला कि जब लोकनिर्माण विभाग पाईप बिछाने के लीये सड़क को खोद रहे थे हमने देखा कि जल निगम ने जो पाइप लाईन बिछाई थी उसके नीचे से हाड़ रॉक नही काटा गया था।

जिसे लोकनिर्माण विभाग ने जे सी बी की मदद से तोड़ कर नए पाइप लाइन बिछाई  ।यही नही मॉल रोड पर गाड़ियों की अवजाई लोगो का आना जाना ऊपर से मौसम की मार उधर वरिष्ठ अधिकारियों का दबाव वहीं शहर की राजनीति इतनी सभी दिक्कतों ओर परेशानियों के बाद विभागीय अधिकारी कार्य पर डटे रहे।

यहां हमारा मतलब कतई भी किसी की प्रशंसा करना नही यहां निष्पक्ष रूप से लिखना ही स्वच्छ पत्रकारिता है।

मसूरी उपजिलाधिकारी ने भी माना है कि मौसम के चलते कार्य मे कुछ स्थिरता आई थी लेकिन अब कार्य मे रफ्तार आई है पर्यटन सीजन से पहले कार्य को पूर्ण कर लिया जायेगा।

आपको बताते चले कि अम्बेटकर चौक से झूलाघर तक का खुदाई का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है झूला घर से रोड़ी बिछा कर भूमि को समतल का कार्य जोरों पर है वही के चेम्बर आदि का कार्य व आर सी सी वर्क का कार्य ने भी रफ्तार पकड़ ली है हमने देखा कि विभाग के सहायक अभियंता ,सहित विभाग से जुड़े लोग बड़ी ही मुस्तेदी से कार्य को पूर्ण करने में लगे है।

हमारी बात जब विभाग के सहायक अभियंता  राजेन्द्र पाल से हुई तो उनका कहना था कि हमने अतिरिक्त लेबर को ओर बड़ा दिया है साथ ही झूला घर बोलाट से लेकर कोतवाली तक चॅकक टाईल्स लगानी शुरू कर दी गई है हम पूरा प्रयास कर रहें है कि समय पर कार्य पूर्ण कर दे। वहीं यदि मौसम के पूर्व अनुमान को माने तो 1 अप्रैल से 3 अप्रैल तक मौसम बहुत खराब है। अब चाहे कुछ भी हो हम आपको हर 2 दिन की अपडेट अपनी ख़बर के जरिये देते रहेंगें ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!