उत्तरकाशी में गंगा की स्वच्छता के साथ बनाएंगे आस्था पथ: किशोर
नए विजन के साथ उत्तरकाशी नगरी के सर्वांगीण विकास को संकल्पकृत
-शहर को ड्रग फ्री सिटी बनाने को चलाएंगे विशेष अभियान।
-सम्पूर्ण शहर को सीवर लाइन से जोड़ने तथा ट्रीटमेंट प्लांट का उच्चीकरण करेंगे।
-कचरा निस्तारण को आधुनिक तकनीकीयुक्त मशीनों के साथ ट्रेचिंग ग्राउंड बनेगा
उत्तरकाशी। नगर पालिका परिषद बाडाहाट (उत्तरकाशी) में भाजपा प्रत्याशी किशोर भट्ट ने शहर में रैली निकाल कर अपना नामांकन कराया है। इस दौरान हुई जनसभा में पार्टी प्रत्याशी किशोर भट्ट ने कहा कि धर्म नगरी को ड्रग्स फ्री सिटी के साथ आस्था पथ निर्माण समेत स्मार्ट सिटी बनाने के लिए सबके सहयोग से काम करेंगे। खासकर शहर में पार्किंग और कचरा निस्तारण के लिए विशेष योजना बनेगी।
भाजपा नगर पालिका परिषद बाड़ाहाट के प्रत्याशी किशोर भट्ट ने जोशियाड़ा, ज्ञानसू, उत्तरकाशी शहर में समर्थकों के साथ रैली निकालकर अपना नामांकन कराया है। नामांकन के दौरान गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान, पूर्व विधायक विजयपाल सिंह सजवाण और पूर्व विधायक गोपाल रावत की धर्मपत्नी शांति रावत , ने बतौर प्रस्तावक की भूमिका निभाई है। इस दौरान शहरभर से रैली बाबा विश्वनाथ मंदिर और शक्ति मन्दिर से होते हुए हनुमान चौक पर पहुंची।
यहां जनसभा को सम्बोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी किशोर भट्ट ने कहा कि धार्मिक नगरी को नशामुक्ति के लिए विशेष अभियान चलेगा। ताकि हमारे युवा नशे की गिरफ्त से बच सके। उन्होंने कहा कि ड्रग्स फ्री सिटी बनाने को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के विजन को आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर में कचरे की व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए विशेष योजना बनेगी। इसके अलावा गंगोरी से मनेरा तक आस्था पथ, मैरीनड्राइव, रिंग रोड, शहर के सभी वार्डों को सीवर लाइन से जोड़कर सुनियोजित तरीके से सड़क, पानी, स्ट्रीट लाइट, नाली, आदि सुविधाओं पर विशेष फोकस किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर में पार्किंग की समस्या दूर करने को ज्ञानसू, जोशियाड़ा, तिलोथ में पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी।इस मौके पर भाजपा वरिष्ठ नेता सूरतराम नौटियाल, स्वराज विद्वान, प्रभारी अतर सिंह, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल, प्रमुख विनीता रावत, मुरारी लाल भट्ट, हरीश सेमवाल, जयवीर सिंह, लोकेंद्र सिंह बिष्ट,खुशहाल नेगी, देशराज सिंह, हरीश डंगवाल, राजीव बहुगुणा,विक्रम सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।
नगर पालिका बड़ाहाट वार्ड नंबर 5 और 8 से गजेंद्र सिंह बिष्ट , सुनीता नेगी ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन करवाया उनका कहना है
निर्दलीय प्रत्याशी गजेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि जनता की छोटी सी छोटी समस्या को सामाजिक कार्यों में विगत कई सालों से काम कर रहा हूं ।और नगर पालिका बड़ाहाट विगत कई सालों से कूड़े की समस्या का निस्तारण नहीं हो पाया जिसको लेकर मेरी प्राथमिकता रहेगी।