जनपद में अतिवृष्टि से हुए नुकसान का जिला प्रशासन आंकलन किया जा रहा हैं । जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला आपदा कंट्रोल से नुकसान का जायजा लिया जा रहा हैं । पुरोला में आधी रात को बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है कई भवन खतरे की जद में ।
1
आवासीय कस्तूरबा गांधी विद्यालय खतरे की जद में । 150 बच्चों को आधी रात को सुरक्षित निकाला गया ।भारी बारिश से गंगोत्री यमुनोत्री हाईवे सहित जिले के 40 मार्ग बंद पड़े हैं । देर रात्रि को मूसलाधार बारिश व बादल फटने से भारी तबाही हुई है ।
पुरोला में आधी रात को बादल फटने से छाड़ा खड्ड उफान पर है जबकि कोर्ट रोड़ के भवन खतरे की जद में , कमल नदी भी उफान पर चल रही हैं । आपदा परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान समय में ज़िले के सभी तहसील कंट्रोल रूम से दूरभाष द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार जनपद के सभी तहसील क्षेत्रों में लगातार वर्षा हो रही है।उप तहसील धौन्तरी के अंतर्गत ग्राम धौन्तरी में 03 आवासीय भवन क्षतिग्रस्त हुए हैं । उत्तरकाशी लम्गांव मोटर मार्ग धौन्तरी के पास मार्ग बाधित होने से आवागमन पूरी तरह बंद हो गया हैं । भारी बारिश के चलते जिले के 40 ग्रामीण मार्ग , गंगोत्री- यमुनोत्री हाईवे बंद है।यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग धरासू बैंड व गंगनानी के पास मलबा व पत्थर आने के कारण मार्ग बाधित है।