उत्तरकाशी शहर में झूलती बिजली की तारों को अंडरग्राउंड करेंगे: किशोर
-नशे की लत में आ रहे युवाओं को रचनात्मक कार्यों से जोड़ेंगे का संकल्प
-सीवर, नाली, सड़क, स्ट्रीट लाइट एवं पार्किंग जैसी सुविधाएं प्राथमिकता
-किशोर ने की विकास के नए विजन पर मतदान की अपील।
उत्तरकाशी। नगर पालिका परिषद बाडाहाट में भाजपा प्रत्याशी ने शहर के विश्वनाथ चौक से लेकर मुख्य बाजार तक घर घर जनसंपर्क कर विकास के नए विजन पर मतदान की अपील की गई। इस दौरान शहर में झूलती बिजली की तारों से करंट के खतरे को सुरक्षित करने के लिए तारों को अंडरग्राउंड किया जाएगा। इसके अलावा शहर के युवाओं को नशे के प्रचलन से दूर करने के लिए रचनात्मक कार्य किए जाएंगे।
भाजपा नगर पालिका बाडाहाट प्रत्याशी किशोर भट्ट ने रविवार को शहर के विश्वनाथ चौक, कोर्ट रोड, नागेंद्र सकलानी मार्ग, केदारघाट रोड, हनुमान चौक, मुख्य बाजार आदि क्षेत्रों में गली, मोहल्ले और घर घर में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान शहर की प्रमुख समस्या झूलती बिजली की तारों को लेकर भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि वह शहर में घरों और नागरिकों के लिए खतरा बनी बिजली की तारों को अंडरग्राउंड कराएंगे। इसके अलावा शहर में जल निकासी को ड्रेनेज सिस्टम, नाली, फुटपाथ, पार्क, और मल्टी स्टोरी पार्किंग की योजना को धरातल पर उतारेंगे।
उन्होंने कहा कि शहर के केंद्र बिंदु रामलीला मैदान को खिलाड़ियों की भावनाओं और वर्षभर खेल गतिविधियों के लिए तैयार किया जाएगा। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी किशोर भट्ट ने शहर के विकास में नए विजन का संकल्प दोहराया और कहा कि जनता का आशीर्वाद मिला तो वह शहर के विकास में जन भावनाओं के अनुरूप कार्य करेंगे। इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा महिला मोर्चा, युवा मोर्चा से लेकर वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने की अपील मतदाताओं से की। इधर, भाजपा प्रत्याशी किशोर भट्ट के समर्थन में गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान, पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं ने जनसंपर्क अभियान चलाया।