उत्तरकाशीः जंगल की आग से 14 बकरियां जिंदा जली, चुगाने वाला व्यक्ति भी झुलसा।।
आग का तांडव जारी दो अलग-अलग जगहों पर आग से दो आवासीय भवन जलकर हुए राख।।
उत्तरकाशी 28, मई । जिले में आगजनी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही। सोमवार को सालरा गांव दर्जन भर घरों की राख ठंडी भी नहीं हुई कि मंगलवार आग से चिन्यालीसौड़ में 14 बकरियों की जलकर मौत हो गई वहीं बड़कोट के बनाल पट्टी के जेस्टाडी गांव में एक आवासीय मकान में आग लग गई।
उधर चिन्यालीसौड़ के ग्राम चिलोट में त्रिलोक सिहं ग्राम के आवासीय मकान में अचानक आग लग गई।
चिन्यालीसौड़ के जंगलों में लगी आग से बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे में जहां बकरी चुगाने जंगल गया था बचन सिंह की बकरी बुरी तरह झुलस गई। वहीं, उनकी 14 बकरियां और कुत्ता आग की चपेट में आ गए।
जिला परिचालन केंद्र उत्तरकाशी के मुताबिक मंगलवार को ग्राम खदाड़ा पट्टी दशगी के बचन सिहं बकरी चुगाने के लिए सुल्याधार, पत्थरखोल नामे तोक में गये थे। जहां पर वह जंगल की आग से झुलस गये। उनको इलाज के लिए प्राथामिक स्वास्थ्य केन्द्र बनचौरा में भेजा गया है। जंगल की आग से इनकी 14 बकरियां और 1 कुत्ते आग से जलने के कारण मौत हो गई।
वहीं राजस्व उप निरीक्षक बडेथी ने द्वारा सूचना दी गयी है कि
जिसके कारण मकान का एक कमरा पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है। कमरे में रखा सामान विस्तर वर्तन आदि भी जलकर नष्ट हुए है। उक्त अग्निकांड से कोई जनहानि या पशु हानि नही हुयी है।