मसूरी में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण लाइब्रेरी अकादमी मार्ग पर एक होटल का पुश्ता ढहने से पांच वाहनों के क्षतिग्रस्त होने और अन्य नुकसान का मसूरी के विधायक औश्र प्रदेश के कबीना मंत्री गणेश जोशी ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया।
उन्होंने मालरोड के सुधारीकरण के कार्य का भी निरीक्षण किया और कार्य के विलंब होने पर नाराजगी व्यक्त की जिन पांच टैक्सियों का नुकसान हुआ उनके संचालकों से वार्ता की इस मौके पर मंत्री जोशी ने होटल के संचालक से फोन पर और प्रबंधक को बुलाकर इस संबंध में वार्ता की और कहा कि जिन वाहनों का नुकसान हुआ है उन्हें यथाशीध्र ठीक करवाया जाय ताकि सीजन में उनका नुकसान न हो उन्हांने कहा कि होटल से जो भी मुआवजा होगा दिलवाया जायेगा।
इस मौके पर उन्होंने मालरोड के सुधारीकरण का भी निरीक्षण किया और कार्य प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया और कहा कि कार्य धीमी गति से चल रहा है जिस पर उनहोंने मुख्य अभियंता और अधिशासी अभियंता से भी मौके पर बात की और कहा कि कार्य में तेजी लाई जाय और आगामी 15 अप्रैल तक मालरोड का सुधारीकरण कार्य पूरा किया जाय उन्हांने कहा कि लगातार हो रही बारिश के कारण कार्य में बांधा पैदा हो रही है लेकिन उसके बावजूद कार्य समय से पूरा किया जायेगा।
इस मौके पर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभिंयता प्रवीण कुश ने मंत्री गणेश जोशी को भरोसा दिया कि कार्य में तेजी लाई जायेगी और 15 अप्रैल तक कार्य पूरा कर लिया जायेगा ताकि सीजन प्रभावित न हो।