Big news: This order issued for the candidates of PCS main exam
देहरादून। उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग की पीसीएस मुख्य परीक्षा- 2021 में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों से प्रदेश के अन्दर एवं बाहर (परीक्षार्थी के गृह स्थान से परीक्षा स्थान तक) उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बसों में आने-जाने का किराय नहीं लिया जाएगा।
सचिव अरविन्द सिंह हयाँकी ने इस बाबत आदेश जारी कर दिए हैं।
देखें मूल आदेश
देहरादून: – उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य सिविल / प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा- 2021 हेतु उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बसों में किराये में शत-प्रतिशत की छूट दिये जाने के सम्बन्ध में
महोदय,
उपर्युक्त विषयक शासन द्वारा सम्यक विचारोंपरान्त मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा दिनांक 23.02.2023 से दिनांक 26.02.2023 तक आयोजित उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य सिविल / प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा- 2021 हेतु अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के आधार पर परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु प्रदेश के अन्दर एवं बाहर (परीक्षार्थी के गृह स्थान से परीक्षा स्थान तक) उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बसों में आवागमन हेतु निःशुल्क यात्रा सुविधा प्रदान किये जाने का निर्णय लिया गया है। उक्त सुविधा के फलस्वरूप आने वाले व्ययभार की प्रतिपूर्ति शासन द्वारा की जायेगी।
कृपया तद्नुसार तत्काल अग्रेत्तर कार्यवाही सुनिश्चित करने का कष्ट करें ।