उत्तराखंडसामाजिक

हाई टेंशन लाइन टूटने से बंदरकोट के जंगलों में लगी भीषण आग। 

Listen to this article

देर सांय को भारी आंधीतूफान आने से हाई टेंशन लाइन का टूटा खंबा ,

बंदर कोट के पास हाई टेंशन लाइन टूटने से जंगलों में लगी भीषण आग आस पास के लोगों में मची अफरा तफरी….
बिजली विभाग को सूचना देखकर हाई टेंशन लाइन कार्रवाई बंद।
हाई टेंशन लाइन टूटने से बंदरकोट के जंगलों में लगी भीषण आग।
शहर से लगे जंगल एक बार फिर धधकने लग गए हैं।  मुखेम रेंज और डुंडा रेंज के बंदरकोट में तेज आंधी तूफान आने से हाई टेंशन लाइन टूटने से जंगलों में भीषण आग लग गई आनंद फनन में वन विभाग ने विद्युत विभाग से लाइन कार्रवाई बंद।
, जिससे जंगल में लगी आग से उठते धुएं से शहर में भी धुंध छा गई। उत्तरकाशी वन प्रभाग में  वनाग्नि से कुल 32. हेक्टेयर से अधिकांश जंगल  जलकर राख हो चुके है ।

 उत्तरकाशी वन प्रभाग में मुखेम रेंज के बाद धरासू रेंज में सबसे ज्यादा 15 घटनाएं हुई। डुंडा रेंज में सात घटनाएं हुई।

डुंडा रेंज ,सेम मुखेम रेंज की वन क्षेत्राधिकारी श्रीमती पूजा बिष्ट  ने बताया कि देर सायं को भरी आंधी तूफान आने से हाई टेंशन लाइन जो की उत्तरकाशी से बड़कोट जा रही लाइन  का खंबा टूटने से बंदरकोट के जगलों में आग लग गई ,  हमारी  टीम ग्रामीणों के साथ आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।
रेंज अधिकारी बाडाहाट द्वारा अवगत कराया गया है कि वर्णावत पर्वत के पास वन अग्नि की घटना है जिसे काबू किये जाने हेतु के वन विभाग एन0डी0आर0एफ0,एस0डी0आर0एफ0 फायर तथा क्यू0आर0टी0 आदि टिमो द्वारा आग बुझाने का कार्य गतिमान है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!