लावारिस वाहन में मिली 11 पेटी अवैध शराब
विधानसभा चुनाव को अंतिम दौर में सफल बनाने के लिए उत्तरकाशी लगातार चैकिंग अभियान छेड़े हुए है।एसपी उत्तरकाशी पंकज राय ने चुनाव के दौरान अवैध मादक द्रव्यों, शस्त्रों की तस्करी व अन्य अवैध गतिविधियों पर टीम गठित कर आवश्यक
दिशा निर्देश दिए हुए है। पुलिस ने चुनाव के दौरान डराने वाले य प्रलोभन देने वालो पर नकेल कसने के लिए नंबर 1950 जारी किया हुआ है। कोई भी व्यक्ति या प्रत्याशी इस नंबर पर सूचना दे सकता है। वंही 18फ्लाइंग स्काउट टीम 20 एसएसटी टीम जगह जगह 24 घण्टे चैकिंग कर रही है।इसके साथ इंटेलिजेंट टीम लगातार मूव कर पूरे जनपद पर नजर बनाए हुए हैं। इसके साथ पुलिस ने ई विजिल एप्प भी बनाया गया जिस पर कोई भी व्यक्ति सूचना दे सकता है। जिसका ही नतीजा है उत्तरकाशी पुलिस को लगातार कामयाबी मिल रही है। पुरोला विधानसभा में फ्लाइंग स्काउट की टीम द्वारा चैकिंग के दौरान स्थान अंगोड़ा बैण्ड के पास लावारिस अवस्था में खडे वाहन संख्या UK 07DM-5510 (Swift Dzire) को चैक किया गया तो उक्त वाहन से 11 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब की बरामद की है। वाहन को पुलिस से सीज कर दिया है।