अपराधउत्तराखंडपर्यटनसामाजिक

बीआरओ को सप्लाई होता हॉट मिक्स का प्लांट से माल,जिला प्रशासन द्वारा विधिवत दी गई अनुमति,नाजायज परेशान करने का आरोप।।

Listen to this article

 

उत्तरकाशी: डुंडा ब्लॉक के हिटाणु स्थिति हैण्डा देवी हॉट मिक्स प्लांट में स्थानीय निवासी नवनीत उनियाल और साथियों को बाधा पहुंचाना भारी पड़ गया है पुलिस ने विरोध करने वालो के खिलाफ नाम जद मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कोतवाली पुलिस उत्तरकाशी ने उक्त प्लांट के ठेकेदार की तहरीर पर नवनीत उनियाल समेत उनके साथ आये सभी लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है।


मामले में प्रभारी पुलिस उपाधीक्षक मदन सिंह बिष्ट ने बताया कि ठेकेदार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की पुलिस जांच कर रही इसमें दोषियों के खिलाफ जल्द नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी। वहीं शनिवार को हिटाणु स्थिति हैण्डा देवी हॉट मिक्स का प्लांट के ठेकेदार गौरव नौटियाल ने बताया कि बीआरओ की गंगोत्री राजमार्ग डामरीकरण के लिए हिटाणु स्थिति हैण्डा देवी हॉट मिक्स का प्लांट की जिला प्रशासन उत्तरकाशी द्वारा 12 सितम्बर 2024 को विधिवत अनुमति मिली है। प्लांट के आसपास के गांव के जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों द्वारा सामरिक दृष्टि से अतिमहत्वपूर्ण गंगोत्री हाईवे के डामरीकरण के लिए इस प्लांट का स्वागत किया है। लेकिन कथित लोगों द्वारा अनावश्यक रूप से कार्य में व्यवधान पहुंचा जा रहा है तथा प्लांट में लाखों का नुकसान करवाया जा रहा है। ट्रैकों को रोका जा रहा है जिसे ट्रक यूनियन के पदाधिकारियों ने भी पुलिस कोतवाली को इनके खिलाफ तहरीर दे दी है।


उन्होंने बताया कि 23 दिसम्बर को नवनीत उनियाल के साथ प्रमोद सेमवाल, सुशील बलवान, कविता देवी, बबीता देवी, पुष्पा देवी बबली देवी रोशन लाल राजेश उनियाल, राजेश मराठा, विनीता ,देवी सरिता सुनैना देवी आदि ने हमारे प्लांट में घुसकर ट्रैकों को रोक दिया जिसमें तीस लाख से अधिक का माल लदा बर्बाद करवा दिया । उन्होंने बताया कि मामले की पुलिस को लिखित तहरीर दी गई है। प्लांट के ठेकेदार ने आरोप लगाया कि हमें नाजायज परेशान किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!