जनपद उत्तरकाशी के डुंडा सैणी के पास एक ट्रक uk 10C A 0960 तेज रफ्तार से एक मकान के ऊपर चढ़ गया। जिसमें एक बालिका सुजाता पुत्र रघुबीर सिंह उम्र 22 वर्षीय को रौंद दिया ।मकान मालिक आदित्य बिष्ट ने बालिका को समुदाय स्वास्थ्य केंद्र डुंडा ले जाया गया ।वन्ही डॉक्टर ने बालिका को मृत घोषित कर दिया। यह बालिका किसी पेट्रोल पंप पर काम करती थी।
बताया यहां जा रहा है कि ट्रक ड्राइवर डुंडा से उत्तरकाशी के लिए आ रहा था कि नसे की हालत में ड्राइवर ने मकान के छत के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी ।मकान मालिक के किराएदार की लड़की सामन लेने गई थी वापसी में ट्रक ड्राइवर ने उसे रौंद डाला । आस ,पास लगी दर्जनों टू व्हीलर को रौंद कर निजी मकान पर चला गया । जब तक मौके पर डुंडा पुलिस पहुंची तब तक ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया था पुलिस ट्रक ड्राइवर को तलाश करने में जुटी हुई है।