उत्तराखंडयूथराजनीतिशिक्षासामाजिक

धामी की हुंकार से घबराये अफसर, राज्य भर में 100 शराब के ठेकों पर हुई छापेमारी।।

Listen to this article

धामी की हुंकार से घबराये अफसर, राज्य भर में 100 शराब के ठेकों पर हुई छापेमारी।।

उत्तरकाशी। उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री जब भी किसी महकमे की समीक्षा करके सख्त रूख अपनाते हैं तो उसके बाद उस महकमे के अफसर मुख्यमंत्री की नजर में हीरो बनने के लिए आगे बढ़ निकलते हैं। मुख्यमंत्री जब खनन महकमे की समीक्षा करते हैं तो उसके बाद काफी संख्या में अवैध खनन और ओवरलोड के खिलाफ महकमे का ऑपरेशन छापेमारी शुरू हो जाता है वहीं ऋषिकेश में शराब तस्करों द्वारा एक पत्रकार पर जानलेवा हमला किये जाने पर मुख्यमंत्री ने अपने सख्त तेवर दिखाये तो उसके बाद आबकारी महकमा नींद से जाग गया और उसने एकाएक उत्तराखंड राज्य के कई जनपदों में छापेमारी करने का सिलसिला शुरू किया। चचर्चा है कि आबकारी महकमे के अफसर पौंडी, अल्मोड़ा , टिहरी , उत्तरकाशी एवं कई जिलों में शराब ठेकों का निरीक्षण करने के लिए वहां डट गये।

टीम ने पूरे प्रदेश में 100 से अधिक की दुकानों पर जपेमारी।


इन छापों से यह सवाल उठ रहा है कि क्या जब तक राज्य के मुख्यमंत्री किसी भी विभाग को अपना सख्त रूख नहीं दिखायेंगे तब
तक क्या महकमे के जिम्मेदार अफ्सर चीर निंदा मे सोये रहेंगे? उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पहले ऐसे मुख्यमंत्री दिखाई दे रहे हैं जो अधिकांश विभागों को हमेशा सही पटरी पर चलने का पाठ पढ़ा रहे हैं ऐसे में सवाल तैर रहे हैं कि क्या हर महकमे को निंद्रा से जगाने के लिए मुख्यमंत्री
को ही आगे आना पड़ेगा?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!