डीएम ने मानसून सीजन से पूर्व तैयारियों की ली बैठक

डीएम ने मानसून सीजन से पूर्व तैयारियों की ली बैठक
उत्तरकाशी,29 मई: जिलाधिकारी डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट ने
मानसून सीजन की पूर्व तैयारियों के बैठक का आयोजन किया है। जिलाधिकारी ने संभावित आपदाओं से प्रभावी ढंग से निपटने हेतु समस्त विभागीय अधिकारियों को अभी से सतर्क और तैयार रहने के साथ ही रिस्पांस समय कम करने के निर्देश दिए। साथ ही विभागों को विभागीय कार्य योजनाएं प्रस्तुत करने और तहसील स्तर पर नियंत्रण कक्षों के सतत संचालन के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि मानसून सत्र को ध्यान में रखते हुए समस्त विभाग अपने-अपने स्तर से पूर्व तैयारी हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने आपदा प्रबंधन में प्रयुक्त आवश्यक वस्तुओं,चिकित्सा सेवाओं,औषधियों,खाद्यान्न, मशीनों एवं उपकरणों की उपलब्धता का अद्यतन डाटा तैयार करने तथा आश्रयस्थल,पंचायत भवनों और जनोपयोगी सेवाओं का विवरण संकलित करने के निर्देश दिए। खाद्य आपूर्ति विभाग को दूरस्थ क्षेत्रों में पर्याप्त खाद्यान्न भंडारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने भूस्खलन संभावित क्षेत्रों की पहचान कर वहां जेसीबी मशीनें तैनात करने के साथ ही ऑपरेटरों के मोबाइल नंबर आपदा नियंत्रण कक्ष,तहसील कार्यालयों एवं पुलिस थानों में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि मानसून काल के दौरान सड़क मार्ग को सुचारू बनाए रखना सड़क निर्माण से जुड़े विभागों की अहम जिम्मेदारी है।
जिलाधिकारी ने मौसम पूर्वानुमान से संबंधित अलर्ट को गंभीरता से लेते हुए सभी अधिकारियों को ‘सचेत’ ऐप डाउनलोड करने एवं सक्रिय रखने के निर्देश दिए है,ताकि आपदा संबंधी सूचनाओं की त्वरित जानकारी प्राप्त हो सके।
बैठक में एडीएम पीएल शाह,उप निदेशक गंगोत्री नेशनल पार्क हरीश नेगी,सीएमओ डॉ०बीएस रावत,सीओ पुलिस जनक सिंह पंवार,एआरटीओ रत्नाकर सिंह,अधिशासी अभियंता लोनिवि रजनीश कुमार सैनी,ईई पीएमजीएसवाई आशीष भट्ट,ईईजल निगम मधुकांत कोटियाल, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शार्दूल गुसाईं, इंस्पेक्टर एनडीआरफ संजय सिंह,इंस्पेक्टर एसडीआरएफ जगतम्बा प्रसाद बिजल्वाण,अधिशासी अधिकारी शालनी चित्राण सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।