गंगोत्री हाईवे पर सड़क पर पलटी तीर्थयात्रियों की बस, 33 घायल तेज रफ्तार से हुआ हादसे , मची चीख-पुकार।
गंगोत्री हाईवे पर सड़क पर पलटी तीर्थयात्रियों की बस, 33 घायल
तेज रफ्तार से हुआ हादसे , मची चीख-पुकार।।
प्रथमदृष्टि चालक की लापरवाही से बताया गया हादसा।।
उत्तरकाशी : गंगोत्री जा रही तीर्थ यात्रियों से भरी बस धरासू गंगोत्री हाईवे पर चालक की राह लापरवाही से
अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। बस में कुल 41 श्रद्धालु उत्तरप्रदेश,मध्य प्रदेश के सवार थे। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ समेत रेस्क्यू टीमें मौके लिए पहुंच कर घायलों अस्पताल में भर्ती करवाया ।
इधर अपर जिलाधिकारी पी एल शाह ने उत्तरकाशी स्थित चार धाम यात्रा स्मार्ट कंट्रोल रूम पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बताया कि सभी घायल तीर्थयात्रियों का रेस्क्यू कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डुंडा भेजा जा गया । गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। उन्होंने बताया कि सभी घायल समान्य रूप से घायल बताए गए हैं।
घटना शुक्रवार सवा दश बजे की है उत्तरप्रदेश,मध्य प्रदेश के तीर्थयात्रियों से खचाखच भरी बस संख्या Uk 13PA- 0085
गंगोत्री तीर्थ धाम के लिए यात्रा पर जा रहे थे। लेकिन गंगोत्री हाईवे पर नालूपानी के पास बस सड़क पर पलट गई। गनीमत यह रही कि बस सड़क पर ही पलट गई। यात्री बस यदि खाई में गिरती तो बड़ा हादसा हो सकता था। बस में 41 तीर्थयात्री सवार थे, जिसमें 33 लोग घायल बताए गए हैं। इन में 8 तीर्थयात्री गंभीर घायल बताए गए हैं ।
बस पलटने का कारण तेज रफ्तार बताया जा रहा है। वहीं मध्य प्रदेश की घायल यात्री दुर्गा ने बताया कि चालक शराब पीकर गाड़ी चला रहा था। हालांकि अभी जिला प्रशासन का आधिकारिक तौर पर कोई बयान सामने नहीं आया।