मातली/उत्तरकाशी, आज, 16 जनवरी 2025 को, 12वीं बटालियन भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी), मातली, उत्तरकाशी ने वर्ष 2018 में शहीद हुए सिपाही स्वर्गीय अनिल राणा के पुत्रों का जन्मदिवस उनके निवास स्थान पर मनाया। इस अवसर पर कमांडेंट, 12वीं बटालियन सचिन कुमार के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
सिपाही/जीडी शहीद अनिल राणा का जन्म 28 जून 1989 को ग्राम दिग्थोल धनारी,भटवारी तहसील-डुण्डा, जिला-उत्तरकाशी में शूरवीर सिंह राणा के घर हुआ था। शहीद अनिल राणा 14 मार्च 2009 को भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल में सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे।
49वीं बटालियन भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल में तैनाती के दौरान, 29 जून 2018 को, सरकारी ड्यूटी हेतु आवागमन शिविर लिकाबाली के लिए जाते समय, सरकारी वाहन पर अचानक भारी पत्थर गिरने के कारण सिपाही अनिल राणा गंभीर रूप से घायल हो गए थे और इलाज के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए।
शहीद अनिल राणा के बलिदान को याद करते हुए, आईटीबीपी ने उनके बच्चों के जन्मदिवस को विशेष रूप से मनाया। इस अवसर पर बच्चों को उपहार और मिठाइयाँ दी गईं, और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
इस कार्यक्रम में स्थानीय समुदाय के लोग भी शामिल हुए और उन्होंने शहीद के परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएँ व्यक्त कीं। बच्चों ने भी इस अवसर पर अपने पिता की याद में कुछ शब्द कहे, जिससे माहौल भावुक हो गया।
आईटीबीपी के जवानों ने इस अवसर पर शहीद के परिवार को आश्वासन दिया कि वे हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे और किसी भी प्रकार की सहायता के लिए तत्पर रहेंगे। इस प्रकार के आयोजन से न केवल शहीदों के परिवारों को सम्मान मिलता है, बल्कि समाज में देशभक्ति और बलिदान की भावना भी प्रबल होती है।